स्पोर्ट्स डेस्क. दुनिया में इस समय टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं. इसे रोचक बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सफेद जर्सी पर खिलाड़ियों के नाम लिखवाने के साथ ही टेस्ट नाइट टेस्ट का आयोजन भी कराया. इन सबके बीच इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की शैली में बदलाव करते हुए ‘बैजबॉल’ का प्रचलन शुरू किया जिससे मैदान पर मौजूद दर्शकों को मैच देखते समय बोरियत महसूस नहीं होती. अभी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है, जहां चौकों-छक्कों को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दर्शक स्टैंड में सोते हुए नजर आ रहे हैं.
ता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने बेहद धीमी गति से रन बनाए हैं जिसे देखते हुए दर्शकों को बोरियत महसूस हो रहा है. हालांकि, मैच के पहले दिन युवा यशस्वी जायसवाल (57), कप्तान रोहित शर्मा (80), पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 87) और हरफनमौला रवींद्र जडेजा (नाबाद 36) ने अच्छी बल्लेबाजी की, बावजूद इसके प्रशंसक स्टैंड में सोते नजर आए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तथा भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैच देखने आए दर्शकों की तस्वीरें हैं. इन दोनों तस्वीरों का कैप्शन दिया गया है कि टेस्ट क्रिकेट ने अपनी वर्तमान स्थिति को अपडेट किया है.
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से टेस्ट क्रिकेट के गिरते स्तर को ऊपर उठाने के लिए आईसीसी ने कई प्रयास किए हैं. इनमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जैसा खिताब शुरू करना और प्रत्येक मैच के लिए प्वाइंट सिस्टम लाना शामिल है. लेकिन कुछ चुनिंदा टीमों को छोड़कर बाकी टीमों का टेस्ट खेलने के स्तर में गिरावट आई है. इसी के कारण प्रशंसक स्टेडियम तक पहुंचने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. ज्ञात हो कि यह विराट कोहली का 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है, बावजूद इसके क्वीन्स पार्क ओवल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुछ गिने-चुने लोग ही मैदान पर मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे. अगर यही मैच भारत और पाकिस्तान या फिर भारत-इंग्लैंड और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होता तो मैदान पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक