रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधन में सभी वक्ताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में विपक्ष का अधिकार होता है कि वे अविश्वास करे. सत्ता पक्ष के पास भी मौका होता है कि अपनी बात रखें. इन्होंने 109 आरोप लगाए पर कोई तथ्य नहीं दिए. अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा फर्जी सदस्यता के आधार पर भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहला विषय जब अविश्वास प्रस्ताव पर आता था तब नक्सली समस्या पर पहले बात होती थी. इस बार सदस्यों ने नही की. ये हमारी उपलब्धि है. आप इंद्रावती के उस पार गए क्या ये संभव था.ये इसलिए हुआ कि इस समस्या पर काम हुआ.
भूपेश बघेल ने कहा कि अभी भेंट मुलाकात में बस्तर में रात रुका, सभी से मिला, जो सबसे बड़ा कमेंट मिला जिसने मेरे दिल को छू लिया. जैन समाज के लोगों से मैंने पूछा कि इन चार सालों में क्या फर्क आया. उन्होंने कहा कि रिश्ता करने में बस्तर में अब दिक्कत नहीं है. आसानी से लोग रिश्ता दे देते हैं, क्योंकि बस्तर बदल गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले बस्तर में सड़कें काट दी जाती थी आज सड़के काटी नहीं जाती , ये परिवर्तन बस्तर में देखने को मिला है. पिछली सरकार ने जो स्कूल बंद करा दिए थे, उसे हमने आरम्भ कर दिया. राशन पहुंचाना भी पहले टेढ़ी खीर थी. अब कितना आसान हो गया है. ये बदलाव आया है.
भूपेश बघेल ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की बात की. उन महापुरुषों को, कलाकारों और राजनीतिक दलों के लोगों को नमन करता हूँ, जिन्होंने छत्तीसगढ़ निर्माण में अपना योगदान दिया. परिवर्तन केवल सत्ता के लिए नहीं होना चाहिए. यह लोगों के जीवन मे होना चाहिए इसलिए परिवर्तन की मशाल लेकर हमारे नेता परिवर्तन यात्रा में निकले थे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज हमने किसानों की जिंदगी बदली है. बस्तर, सरगुजा में परिवर्तन हुआ है। महिलाओं के जीवन मे बदलाव आया है. जब बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश में बोलते हैं तब संतोष होता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक