अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्रीय मंत्री और चुनाव अभियान समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल दौरे पर है। वे आज बीजेपी संगठन को लेकर बड़ी बैठक कर सकते है। इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रभारी मुरलीधर राव समेत दिग्गज पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दिनभर का समय आरक्षित है। सीएम भी इस बैठक शामिल हो सकते है।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और वीरेंद्र खटिक भी देर रात नरेंद्र सिंह तोमर के साथ में भोपाल आए है। बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति की तैयारियां तेज कर दी है। जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है। समितियों में अंतिम विचार विमर्श का दौर जारी है। दिग्गज बैठकर आज कई विषयों पर महामंथन कर सकते है। जल्द ही दोनों प्रभारी अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव भी भोपाल आ सकते है।
22 जुलाई महाकाल आरती दर्शन: बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान दिव्य स्वरूप श्रृंगार
सिंधिया का ग्वालियर दौरा आज
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। जहां वे स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सिंधिया सुबह 9.45 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर यहां पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
एमपी कांग्रेस मिशन 2023 की तैयारियों में जुट चुकी हैं। आज कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। जिसमें एक दर्जन जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है। यह मीटिंग प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने बुलाई है। इस बैठक में जिला अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी मौजूद रहेंगे।
25 जुलाई से भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म
प्रदेश में लाडली बहना योजना के फॉर्म का पंजीयन 25 जुलाई से शुरू होगा। लाडली बहनें 20 अगस्त तक पंजीयन करवा सकती है। राज्य शासन ने योजना के प्रावधानों के अंतर्गत पात्रता में कुछ संशोधन किया है। आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में 1जनवरी की स्थिति में 21 साल पूरे कर चुकी, 60 वर्ष की आयु से कम महिला आवेदन कर सकती है। 25 जुलाई 2023 से योजना के पोर्टल को पुनः आवेदन की प्रविष्टि के लिए खोला जायेगा ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से और नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाइन लिए जाएंगे। E-kyc पूर्ण महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी।
तेंदूपत्ता संग्राहकों को सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाले हफ्ते में तेंदूपत्ता संग्राहकों को सौगात देंगे। 25 और 26 जुलाई को सिंगरौली जिले के बैढ़न और देवसर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तेंदूपत्ता संग्राहकों को देवसर में सैंडल, छाते और अन्य सामग्री प्रदाय की जाएगी। महिला तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका, पानी की बॉटल और वस्त्र प्रदान किए जाएंगे। कटनी में 27 जुलाई को लाड़ली बहना सम्मेलन और हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा। हितग्राहियों को वाहन प्रदाय करने, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना और विस्थापित नागरिकों को नगरीय क्षेत्र में पट्टा वितरण करेंगे सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आगामी सप्ताह में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक