दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक पिता अपने मासूम के इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। दरअसल, बच्चे को एक कुत्ते ने चेहरे पर बुरी तरह से काट लिया। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर और नर्स नदारद रहे। मजबूर पिता ने इसका वीडियो भी बनाया है।
दरअसल, झनकी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति अपने मासूम को लेकर बजाग जनपद मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। लेकिन बजाग में न तो उन्हें नर्स मिली और न ही डॉक्टर। परिजन दर्द से कराह रहे मासूम को गोद में लेकर सरकारी अस्पताल में भटकते नजर आए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
एमपी में कुत्तों का आतंक
प्रदेश में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में खंडवा जिले में कांग्रेस नेता और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया। बीते बुधवार देर रात अपने घर लौट रहे नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर को आवारा कुत्तों ने काट लिया इसके बाद गुस्साए कांग्रेस नेताओं और पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष के साथ मिलकर नगर निगम में जमकर हंगामा किया। बैंड बाजा और शहनाई बजाकर नगर निगम को जगाने का प्रयास किया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक