फिल्म जगत में फिलहाल की बड़ी खबर यह है की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बनने जा रही है और उसमे लीड रोल पर देश के महानायक अमिताभ बच्चन होंगे. इस फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा प्लान की हैं.

फिल्म में होगा बहुत कुछ

प्रेरणा का ये भी कहना है कि उनकी बायोपिक में देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी के जीवन के कई पहलुओं को शामिल किया जाएगा जिसमें विदेश नीति को बड़े पैमाने पर आगे बढ़ाने से लेकर आर्थिक विकास लाने, कोविड-19 महामारी से निपटने और वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन तक शामिल किया जाएगा. पहले एक्टर विवेक ओबेरॉय भी पर्दे पर पीएम मोदी का किरदार निभा चुके हैं.

एक इंटरव्यू में प्रेरणा ने कहा की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन को लेना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि जो पीएम मोदी की कद है उस पर कोई और एक्टर सूट नहीं होंगे. प्रेरणा का दावा है की यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आयेगी इसमें ऐसे कई विषय होंगे जो लोगों को पसंद आएंगे.