Viral Video. लगातार हो रही बारिश की वजह से देश की नदियां अपने पूरे उफान पर हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के भागूवाला की कोटावली नदी के तेज बहाव में यात्रियों से भरी एक बस बीचोंबीच फंस गई. नदी के तेज बहाव में जब बस भी बहने लगी तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आनन-फानन में मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
बिजनौर के भागूवाला में कोटावली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है. इस बीच रूपहडिया डिपो की एक बस लगभग दो दर्जन यात्रियों को साथ नजीबाबाद से हरिद्वार के लिए निकली थी. तभी भागूवाला में बस नदी के तेज बहाव में फंस गई. यह देखकर यात्री घबरा गए और जोर-जोर चिल्लाने लगे. फिलहाल प्रशासन की टीम बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर रही है, लेकिन नदी में तेज बहाव के चलते उसको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेस्क्यू टीम जेसीबी मशीन के सहारे यात्रियों को निकाल रही है.
इसे भी पढ़ें – Tie बनी फांसी का फंदा : साइकिल चलाने पर मां ने डांटा, 9 साल के बच्चे ने टाई से फांसी लगाकर की आत्महत्या
बता दें कि पहाड़ों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी है. ऐसे में बारिश का पानी बहकर मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ा रहा है. नतीजा यह है कि नदियां उफान पर हैं और कई तो खतरे के निशान को भी पार कर चुकी हैं. बिजनौर में भी हरिद्वार और ऋषिकेश होते हुई पहाड़ का पानी सीधा नदियों में गिरता है, जिससे वहां की नदियां विकराल रूप ले चुकी हैं. यूपी की बात करें तो राज्य के 13 जिले बाढ़ की चपेट में हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक