Gorakhpur News. गोरखपुर विश्वविद्यालय में ABVP के छात्र नेताओं ने कुलपति की पिटाई कर दी. जब कुलपति ने पुलिस बुलाई तो उसकी भी पिटाई कर दी गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि फीस में बढ़ाेतरी और अन्य मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से आंदोलन चल रहा है.
शुक्रवार को भी छात्र धरने पर थे. सुबह 10 बजे एबीवीपी से जुड़े लोग भी आए और धरने पर बैठ गए. करीब डेढ़ घंटे तक अपने मुखिया (कुलपति) को बुलाने पर छात्र अड़े थे. इस बीच कुलपति छात्रों से बात किए बगैर सीधे अपने कार्यालय की ओर चले गए. इस पर छात्रों का गुस्सा भड़का, मगर कुछ लोगों ने समझाया और एक बार फिर छात्र वहां से उठकर कुलपति कार्यालय के नीचे धरने पर बैठ गए. छात्रों ने एक बार फिर मांगों को दोहराया. कुलपति कार्यालय से निकलकर सीधे गाड़ी की ओर जाना चाहते थे. उनका रुख देखकर छात्र भड़क गए और सारी हदें पार कर दीं. ABVP के छात्रों ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें – Transfer Breaking : 24 PCS अधिकारियों के तबादले, अमित कुमार नियुक्त किए गए सहायक नगर आयुक्त
दोपहर 3.30 बजे कुलपति ने खुद निकलने से पहले पुलिस बुला ली थी. पहले एक गाड़ी पहुंची थी फिर सीओ आ गए और देखते ही देखते परिसर में पुलिसवालों की भीड़ लग गई. एबीवीपी के छात्रों ने कुलपति और पुलिस की पिटाई कर दी. बता दें कि पिछले करीब एक महीने से विश्वविद्यालय प्रशासन व छात्र संगठन ABVP के बीच रस्साकशी चल रही है. इसकी शुरुआत 26 जून को ही हो गई थी. छात्रों की फीस वृद्धि और परीक्षा परिणाम घोषित करने जैसे छात्रहित के मुद्दों को लेकर प्रशासनिक भवन में स्थित कुलपति कार्यालय के पास छात्र पहुंचे थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक