कुशीनगर. मणिपुर में देश को शर्मसार करने वाली हुई घटना के बाद राजनीति चरम पर हैं. कुशीनगर में कांग्रेस ने घटना के विरोध में सुभाष चौक से कटकुईया मोड़ तक पैदल मार्च किया. इस दौरान कांग्रेस नेता कैंडल जलाकर पहुंचे और अपने आक्रोश का इजहार किया. कांग्रेस नेताओं की मांग है कि पूरे मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जाए.
मणिपुर में हुई घटना के विरोध में जिला अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक से कटकुईया रोड तक कैंडल मार्च किया. इसके बाद सभी ने गांधी प्रतिमा के समक्ष पहुंच कर कैंडल रख दिए. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह की वारदात समाज को तोड़ने का काम करती हैं. भाजपा शासन में महिला और बालिकाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार से मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें – युवती के साथ भजन गायक मना रहा था रंगरेलियां, लोगों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर कर दी दोनों की बेरहमी से पिटाई, Video वायरल
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता आनन्द मणि ने कहा कि इस पूरे मामले में अगर कोई दोषी है तो वह मणिपुर सरकार है. मणिपुर सरकार के खिलाफ भी न्यायिक जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए.
जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने मणिपुर की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए तत्काल विरेंन सिंह सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. साथ ही दोषियों को फांसी देने की मांग की गई. कहा कि यह घटना भाजपा सरकार की विफलता का परिणाम है. मणिपुर से करीब ढाई महीनों से हिंसा जारी है, जिसे रोक पाने में डबल ईंजन की सरकार विफल है.
इसे भी पढ़ें – मणिपुर की घटना को लेकर मायावती का ट्वीट, कहा- संसद में इस घटना पर सार्थक चर्चा हो
सभा को आनन्दमणि त्रिपाठी, जहीरूद्दीन, स्वामीनाथ यादव, देश दीपक मिश्र, शिव कुमार शर्मा, देवेश राय, पलटन यादव, जितेंद्र पटेल आदि ने संबोधित किया.
इस दौरान ओमप्रकाश गुप्ता, मोतीचंद श्यामनारायण, लालचंद प्रसाद, मन्टू यादव, धर्मेंद्र सिंह, लालचंद प्रसाद, अख्तर अली, मैनुद्दीन अंसारी, दुर्गेश निषाद, प्रवीण सैंथवार, जय सिंह झब्बर, अवधेश पाण्डेय, जितेन्द्र शर्मा, गुड्डू गुप्ता, वसिउल्लाह, अनिल यादव, बैधनाथ सिंह, संदीप, राजू प्रसाद, आशुतोष तिवारी, विंध्याचल गोंड मौजूद रहे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक