Amit Shah Visit to Chhattisgarh: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर दौरे पर हैं. वह BJP मुख्यालय में नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में PM MODI के दौरे समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी कई सांसदों को भी चुनाव लड़ाने की तैयारी में है, जिसे लेकर चर्चा होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक लेंगे. चुनावी रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गयी है. 90 विधानसभा का रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा करेंगे.

पीएम मोदी के अगले माह होने वाले दो प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा करेंगे. बताया जा रहा है कि सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने को लेकर भी चर्चा करेंगे. पिछले बैठक में दिए गए टास्क पर रिपोर्ट लेंगे.

बता दें कि शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी मनसुख मंडाविया भी रायपुर आए हैं. ये सभी दिग्गज विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यालय में बैठक करेंगे.

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, बीजेपी महासचिव ओपी चौधरी, केदार कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जैसे नेता शामिल होंगे. वहीं, अन्य नेताओं को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus