अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर मंडल के नरसिंहपुर-करेली के मध्य उप लाइन पर मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा शनिवार रात पटरी से उतरा गया। जिससे रेल यातायात प्रभावित हो गया है। कई ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। हालांकि डाउन लाइन से रेल यातायात चालू है। वहीं कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन तो कुछ को री-शेड्यूल किया गया है।

री-शेड्यूल गाड़ियां

  • आज वंदे भारत एवं जनशताब्दी एक्सप्रेस जबलपुर से 2 घंटे री-शिड्यूल
  • आज जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर-रानी कमलापति वन्दे भारत एक्सप्रेस तथा 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस को जबलपुर स्टेशन से 2 घंटे रि-शेड्यूल किया गया

MP Morning News: आज सीहोर दौरे पर सीएम शिवराज, बीजेपी में मंथन का दौर जारी, मछुआरा प्रकोष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा का सम्मलेन

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

  • दिनांक 22 जुलाई को दानापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कछपुरा- गोंदिया-नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
  • दिनांक 21 जुलाई को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर- कछपुरा -गोंदिया- नागपुर होकर चलाई जाएंगी।
  • दिनांक 22 जुलाई को पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12742 पटना- वास्को डी गामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी- बीना-भोपाल-इटारसी होकर जाएगी।
  • इसी तरह दिनांक 22 जुलाई को छपरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19046 छपरा- सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी -बीना -भोपाल- इटारसी होकर जाएगी।

23 जुलाई महाकाल आरती दर्शन: भगवान महाकाल का बिल्व पत्र त्रिपुण्ड चंद्र धारण कर दिव्य श्रृंगार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus