भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। शहर के थाटीपुर थाना इलाके के न्यू दर्पण कॉलोनी में उस समय एक बड़ा हादसा टल गया (Big accident averted) जब नगर निगम (Nagar nigam) का एक डंपर अनियंत्रित होकर एक कार (Car) और एक्टिवा (Activa) को टक्कर मारते हुए घर की दीवार (Wall) से जा टकराया। इस हादसे में दीवार और खिड़की के बाहर रखे कूलर (Cooler) को नुकसान पहुंचा है। गनीमत यह रही कि घर की दीवार गिरी नहीं अन्यथा घर में मौजूद लोगों को भी इससे काफी नुकसान हो सकता था।

Read more: Exclusive: कमलनाथ के सर्वे में बड़ा खुलासा, MP के एक दर्जन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को भितरघात का डर

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल हंड्रेड पर मामले की जानकारी दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया है। डंपर ग्वालियर नगर निगम का बताया गया है जो यहां पास में ही नाला सफाई कार्य के लिए पहुंचा था। हालांकि डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। एकाएक हुई इस घटना से लोगों में भी दहशत का माहौल है। बताया गया है कि जिस घर में यह घटना हुई उसमें छोटे बच्चे और महिलाएं मौजूद थी। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

Read more: MP Breaking: सड़क हादसे में राजस्थान के तीन युवकों की मौत, तीनों बाइक से आ रहे थे राजगढ़ पीपल्या कुल्मी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus