Child falls in borewell in Bihar: बिहार के नालंदा (Nalanda) के कुल गांव में बोरवेल (Borewell) के अंदर गिरे 3 साल के मासूम शिवम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम को बच्चे को निकालने में सफलता मिली है. शिवम के बोरवेल से बाहर निकलते हुए मेडिकल टीम ने उसका चेकअप किया. शिवम खेलते-खेलते 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था.
बोरवेल में बच्चे के गिरने की खबर तेजी से फैल गई और आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. इस घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद तुरंत जेसीबी मंगवाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. स्थिति को देखते हुए मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया था. रेस्क्यू टीम ने बोरवेल के अंदर बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाई और cctv कैमरे के जरिए निगरानी रखी थी.
लोगों ने बताया कि गांव में सिंचाई के लिए बोरवेल कराया जा रहा था, जिसमें बच्चा गिर गया. बच्चे की मां ने कहा कि वह खेत में काम कर रही थी, बच्चा वहां खेल रहा था. तभी अचानक बच्चे का पैर फिसल गया और बोरवेल में गिरा गया. अब रेस्क्यू के बाद पीड़ित परिवार और ऑपरेशन टीम ने राहत की सांस ली है.
देखिये वीडियो-
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें