मुकेश मेहता, बुधनी (सिहोर) मध्यप्रदेश में विकास पर्व मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सीएम शिवराज सीहोर जिले के ग्राम चकल्दी पहुंचे और 81 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से पाट तलाई उध्दन सिंचाई योजना का लोकार्पण किया इसके साथ ही 70 करोड़ 47 लाख रुपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया, साथ ही विकास पर्व के तहत चकल्दी में सीएम ने  मेगा  हेल्थ कैंप का आयोजन भी किया गया। 

MP में इन मंत्रियों को मिलेगी अहम जिम्मेदारी: जल्द होगी करीब 15 चुनाव समितियों की घोषणा, बैठक में कई मुद्दों पर हुआ मंथन

वहीं मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि चकल्दी में कई सालों से रह रहे जिन लोगों के पास पट्टा नहीं है। वन विभाग से चर्चा कर पट्टा देने पर निर्णय लिया जाएगा। बच्चों को कॉलेज में पढ़ने के लिए दूर ना जाना पड़े, इसलिए हम फैसला कर रहे हैं कि अब चकल्‍दी में भी कॉलेज खोला जाएगा। सीएम ने कहा कि चकल्‍दी में आने वाले 3 साल में हम किसी का भी मकान कच्चा नहीं रहने देंगे, सबके पक्के घर बनाने का प्रयास करेंगे। वहीं बिजली बिल को लेकर शिवराज ने कहा भाइयों-बहनों, चिंता मत करना, बिजली के जितने बड़े बिल हैं उनकी जांच कराकर सभी को छोटा किया जाएगा। 

MP में कितने % ओबीसी ? कमलनाथ बोले- 55% OBC आबादी, बीजेपी ने कहा- केवल 27 प्रतिशत ओबीसी, बुढ़ापे में कमलनाथ का मेमोरी लॉस

कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर शिवराज ने बोला हमला 

सीएम शिवराज ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने 50 सालों में क्या किया। वहीं दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कई लोग ऐसे हैं जो 5 साल में एक बार आते हैं। दिग्गी राजा ने कुछ नहीं किया यह रिजेक्टेड लोग हैं, जिन्होंने मेरी सारी योजनाएं बंद करा दी थी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus