संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में 7 और 9 साल के सगे भाई बहन की डूबने से मौत हो गई। घटना जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत बसकुटा के ग्राम सेहरा की है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है जबकि बच्चों के परिवार में चीख पुकार मची है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को दोनों बच्चे तालाब पर गए थे। बताया जाता है कि दोनों भाई-बहन तालाब के पास खेल रहे थे, इसी दौरान खेल खेल में शरीर मे लगी मिट्टी को साफ करने के लिए भाई तालाब में उतर गया और डूबने लगा। इधर भाई को डूबते देख बहन ने भी छलांग लगा दी। एक दूसरे को बचाने में दोनों भाई-बहन डूब गए।
MP में कल से हड़ताल पर जाएंगे डायल 100 के ड्राइवर, 3 हजार कर्मचारी PHQ के बाहर करेंगे धरना प्रदर्शन
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्चों का शव तालाब से निकाला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक