जांजगीर-चाम्पा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नेशनल हाइवे-49 में तिलई गांव में तेज गति से चल रहे वाहनों ने सड़क में बैठे मवेशियों को कुचल दिया है. इस हादसे मे आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है. हादसे में मौत होने के बाद भी मवेशियों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. सड़क में ही मृत मवेशी पड़े हुए है.

दरअसल, राज्य सरकार गांव-गांव में गौठान बनाकर गौवंश की रक्षा का दावा कर रही है, लेकिन गौठानों में गौवंश के मवेशी नहीं रखे जा रहे है. जिसके कारण मवेशी सड़क में कब्ज़ा जमाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते है. मवेशियों की मौत के मामले मे अब तक जांजगीर कोतवाली पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की है.

वहीं हादसे में कुछ घायल गाय और बैल को उपचार के लिए तिलई गौठान में लाया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. मृत मवेशियों को सरपंच और जन प्रतिनिधियों ने सड़क से हटाया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें