स्पोर्ट्स डेस्क- भारतीय सीनियर टीम इन दिनों अपने इंग्लैंड दौरे पर है, तो वहीं भारतीय अंडर-19 टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां चार दिवसीय यूथ टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म भी हो चुका है, और इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने कमाल का खेल दिखाया। और श्रीलंका की अंडर-19 टीम को करारी शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने पारी और 26 रन से बड़ी जीत हासिल की।
भारतीय अंडर-19 टीम का कमाल
मैच में भारतीय अंडर-19 टीम ने कमाल का खेल दिखाया, पहले श्रीलंका ने बल्लेबाजी की, और श्रीलंका की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई, इसके बाद भारतीय अंडर-19 टीम ने अपनी पहली पारी में 589 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में 324 रन पर ही ढेर हो गई। और भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम कर लिया।
अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन
जब भारतीय अंडर-19 टीम श्रीलंका दौरे पर जा रही थी तो अर्जुन तेंदुलकर काफी सुर्खियों में थे, क्योंकि उन्हें भी टीम में सेलेक्ट किया गया था, लेकिन सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अर्जुन ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट लिया, और दूसरी पारी में भी एक विकेट लिया, और बल्लेबाजी में अपना खाता भी नहीं खोल सके, 11 गेंद खेलकर आउट हो गए।
इस युवा खिलाडी़ ने किया कमाल
अर्जुन तेंदुलकर पर सबकी नजर थी लेकिन वो कमाल नहीं कर सके, लेकिन इसी मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया, बदोनी ने शानदार ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन किया। आयुष बदोनी ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, और फिर पहली ही पारी में जब बल्लेबाजी का मौका मिला तो नाबाद 185 रन भी ठोक दिए। इतना ही नहीं मैच के दूसरी पारी में भी बदोनी ने 2 विकेट हासिल किया। और इस तरह से अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।