स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं, इन दिनों श्रीलंका अपने घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जारी है। जहां साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज केशव महराज ने कमाल कर दिखाया है, एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो पूरे 61 साल बाद हुआ है।
केशव का कमाल
साउथ अफ्रीका के युवा गेंदबाज केशव महराज ने अपने फिरकी का ऐसा जादू बिखेरा, जिसके आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए, केशव महराज ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक ही पारी में 41.1 ओवर की गेंदबाजी में 9 विकेट अपने नाम कर लिए, अपनी इस गेंदबाजी में केशव ने 10 मेडन ओवर भी डाले।
61 साल बाद हुआ है ऐसा
साउथ अफ्रीका के 28 साल के युवा गेंदबाज केशव महराज ने 9 विकेट लेकर 61 साल का सूखा खत्म कर दिया है, कोलंबो में अपने इस करिश्मे के साथ ही इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में केशव महराज साउथ अफ्रीका के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने ये कारनामा किया है। केशव महराज से पहले साल 1957 में साउथ अफ्रीका के ह्यूज टैफील्ड ने ये कमाल किया था। टैफील्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ 113 रन देकर 9 विकेट लेने का करिश्मा किया था।