ये रिश्ता क्या कहलाता है में हर दिन बड़ा फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है। अक्षरा अपने बेटे को किसी भी तरह खुद से अलग होने नहीं देना चाहती है। इस बीच अभिमन्यु और मंजरी हर वो कोशिश कर रहे हैं जिससे वह अबीर को अपने घर में रख सकते हैं।

आगे के एपिसोड में यह देखने को मिलेगा कि मंजरी अक्षरा को अबीर से दूर करने के लिए कोर्ट का नोटिस थमा देती है। इसके बाद अक्षरा के पास इसे स्वीकारने के अलावा कोई भी ऑप्शन नहीं बचता है लेकिन इस बीच किस्मत साथ देती और उसे नया जॉब मिल जाता है जो अबीर से जुड़ा हुआ है। आइए जानते हैं यह जॉब क्या है।

जायेगी नई उम्मीद

आगे देखने के लिए मिलेगा कि अक्षरा अबीर से स्कूल में मिलने आएगी, जिससे अबीर का मुड़ ठीक हो जाएगा। इस दौरान वह गाना भी गाती है, तब प्रिंसिपल अक्षु का गाना सुनती है। इस दौरान अबीर अपनी मम्मी को म्यूजिक टीचर बनाने की बात प्रिंसिपल से बोलता है और ये बात वह मान भी लेती है। अगले दिन स्कूल में अबीर अक्षरा से कहता है कि वह ये बात दीदा यानी मंजरी को ना बताए। वह हमें मिलने नहीं देगी। हालांकि, मंजरी ये बातें सुन लेती है। अब वह आगे कहानी में बड़ा एक्शन लेगी।

दिखेगा मंजरी का नाम रूप

अक्षरा के म्यूजिक टीचर बनने की खबर जैसे ही मंजरी को पता चलती है वह अपने रौद्र रूप में आती नजर आई है। यह बात उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगी कि अक्षरा अबीर से किसी भी बहाने मिल सके और उनकी दूरी फिर से खत्म हो जाए। मंजरी घर में बड़ा बवाल करने वाली है क्योंकि उसे यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि अक्षरा को स्कूल में म्यूजिक टीचर की नौकरी नहीं मिल सकती है।