Rajasthan News: संसदीय कार्य मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि प्रदेश के सभी ग्रामीण एवं शहरी परिवारों को एक वर्ष में 125 दिवस का रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वृद्धजन, विशेष योग्यजन, विधवा एवं एकल महिला को प्रतिमाह न्यूनतम एक हजार रुपये पेंशन की गारंटी के लिए महात्मा गांधी न्यूनतम आय गारंटी योजना शुरू होगी। इसके लिए राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक-2023 लाया गया है।
हाल ही में विधानसभा में इस विधेयक के पारित होने के बाद से राजस्थान सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
इसी के साथ ही राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक-2023 से ग्रामीण परिवारों को मनरेगा योजना के अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने के बाद 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत प्राप्त हो सकेगा। वहीं, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत शहरी परिवारों को भी 125 दिवस का रोजगार मिलने की गारंटी होगी।
राज्य में वृद्धजन, विशेष योग्यजन, विधवा एवं एकल महिला को प्रतिमाह एक हजार रुपये न्यूनतम पेंशन की गारंटी मिलेगी। साथ ही, इसमें 15 प्रतिशत स्वत: वृद्धि का प्रावधान किया गया है, जो जुलाई में 5 प्रतिशत एवं माह जनवरी में 10 प्रतिशत की दर से होगी। इस वृद्धि की आधार राशि 1000 रुपये होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सुबह मंत्री ने ली बैठक, शाम को अतिक्रमण हटाने सड़कों पर उतरा अमला, सबसे व्यस्तम इलाके में चला बुलडोजर
- रागी खाना हमारे स्वस्थ के लिए होता है लाभदायक, तो इसका फेसमास्क और स्क्रब लाता है त्वचा पर निखार, तैयार करना भी है बेहद आसान
- MP Road Accident: धार में 2 अलग-अलग हादसे में 1 की मौत, 26 घायल, सिंगरौली में पिकअप की टक्कर से पुलिसकर्मी जख्मी
- गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, ‘बाबा गोरखनाथ’ का दर्शन कर लिया आशीर्वाद , कल सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होंगे शामिल
- कानून का डर तो है ही नहीं… ज्वेलरी दुकान के मालिक पर हथियार अड़ाकर आरोपी ने की डकैती, पल भर में साफ कर दी पूरी शॉप