Trending News: एक पुलिस अधिकारी समाज की नजरों में कुंवारा था, लेकिन जब जांच की गई तो पता चला कि उसकी एक नहीं बल्कि दो-दो पत्नियां हैं. मामला ऐसे ही नहीं खुला, उनकी एक पत्नी ने उनके खिलाफ पुलिस महानिदेशक को शिकायत दी थी. इसके बाद ये मामला सामने आया. बता दें कि मामला राजस्थान का है.

खतौली थाने में दो पत्नियों के मामले में एसीबी में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के आधार पर झालावाड़ जिले में तैनात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सर्कल इंस्पेक्टर रमेश चंद्र आर्य के खिलाफ खतौली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया.

विभागीय जांच में खुली पोल

खातौली निवासी राधा बाई आर्य ने पुलिस महानिदेशक जयपुर को शिकायत दी थी. उन्होंने बताया था कि अपने पति रमेश चंद्र आर्य की एंप्लॉयी आईडी (आईडी) में उन्होंने खुद को अविवाहित बताया है, जो पूरी तरह से गलत है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. इसके बाद शिकायत शहर पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण को भेजी गई. वहां से खतौली भेज दिया गया.

कोर्ट ने भी विभागीय जांच में सीआई साहब को दोषी करार देते हुए उन्हें शादीशुदा माना है. सीआई की शादी राधाबाई और जयललिता उर्फ किरण कुमारी से हुई है. राधाबाई ने गलत जानकारी देने पर रमेश चंद्र आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है.

पत्नी ने नौकरी से हटाने की मांग की

कुछ दिन पहले एक शिकायत के आधार पर खतौली थाने में रमेश चंद्र आर्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. इसकी जांच इटावा के पुलिस उपाधीक्षक फौजी राम मीना को सौंपी गई है, जबकि पत्नी राधा बाई ने रमेश चंद्र को तत्काल नौकरी से हटाने की मांग की है.

राजस्थान
राजस्थान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus