भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। जिले के पिछोर थाना इलाके के ग्राम बड़ी अकबई में दो समाजों के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद गांव के मंदिर में बने हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर हुआ है। गुर्जर समाज के लोगों ने जाटव समाज के एक युवक को हैंडपंप पर पानी भरने नहीं दिया। वहां मौजूद गुर्जर समाज के कुछ लोगों ने उसके बर्तन फेंक दिए और युवक की लात घूंसों से पिटाई कर दी। जिसके बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया। इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में गुर्जर समाज के कुछ लोग युवक के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही आस-पास के गांवों के जाटव समाज के लोग एकत्रित होकर पिछोर थाना का घेराव कर दिया। घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है। वहीं गुर्जर समाज के लोगों की ओर से भी पुलिस को शिकायत आवेदन दिया गया है।

Read more: MP में सीधी पेशाब कांड के बाद छतरपुर में मैला कांडः गांव के दबंग ने दलित पर फेंका मैला, आरोपी गिरफ्तार

आवेदन में बताया गया है कि युवक विशाल जाटव दारू के नशे में धुत था और वह मंदिर में प्रवेश कर रहा था। जिसको लेकर उसे मना किया तो वह गाली गलौच करने लगा। एसडीओपी विजय भदौरिया ने बताया कि दोनों समाज की शिकायत पर एक जांच कमेटी बना दी है और पूरे घटना को लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी सच सामने आएगा उसके बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

Read more: MP Katni News: पुलिस चौकी में मारपीट का आरोप निकला झूठा, सरकारी आवास में फांसी पर झूलते मिला हवलदार का शव, करेंट लगने से किसान की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus