Gautam Adani News: गौतम अडानी की स्वामित्व वाली कंपनी की 90% हिस्सेदारी बेच दी गई है। इसे एक विदेशी फर्म ने खरीद लिया है. अमेरिका स्थित निवेश कंपनी बेन कैपिटल ने गौतम अडानी की हाउसिंग फाइनेंस और अडानी कैपिटल में 90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। गौतम अडानी की इस कंपनी में बाकी 10 फीसदी हिस्सेदारी एमडी और सीईओ गौरव गुप्ता के पास होगी।
23 जुलाई को घोषणा करते हुए कहा गया है कि अमेरिकी कंपनी अडानी की कंपनी में 90 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, लेनदेन इस साल की चौथी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। बेन कैपिटल का निवेश GQG जैसी कंपनियों के अन्य वैश्विक निवेशों के बाद है, जिसने मई में गौतम अदानी के समूह में अपनी हिस्सेदारी लगभग 10 प्रतिशत बढ़ा दी थी।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट का अडानी ग्रुप पर असर!
गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट तैयार की थी, जिसके तहत अडानी ग्रुप पर कई आरोप लगाए गए थे। अडानी की कंपनियों पर धोखाधड़ी, शेयरों में हेराफेरी जैसे कई आरोप लगे. इन आरोपों के चलते निवेशकों ने अडानी ग्रुप से अपने हाथ पीछे खींच लिए. अडानी ग्रुप ने निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कई कदम उठाए हैं. वहीं, कई प्रोजेक्ट्स को छोड़ना पड़ा।
कंपनी IPO लाने वाली थी
अदानी कैपिटल एंड हाउसिंग अदानी समूह की एक गैर बैंकिंग वित्त कंपनी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले कंपनी आईपीओ लाने की योजना बना रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप की यह कंपनी निवेशकों से 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी, ताकि वह अपनी गैर-बैंकिंग कंपनी को आगे बढ़ा सके। गौरतलब है कि अडानी की कंपनी ने 2017 में लोन बांटने का काम शुरू किया था और फिलहाल देशभर में इसकी 160 शाखाएं हैं.
कंपनी फंड के लिए बेच रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप फिलहाल नवी मुंबई एयरपोर्ट और गंगा एक्सप्रेसवे जैसे कई प्रोजेक्ट्स में शामिल है। इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है. ऐसे में कंपनी ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस बिजनेस को बंद करने की योजना बनाई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक