कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) में पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Recruitment Exam) को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया। जहां एनएसयूआई (NSUI) कार्यकर्ता गधों (Donkey) के गले में पटवारी की तख्ती लटका कर तहसील कार्यालय पहुंचे। इस दौरान गधों को कथित रूप से पटवारी पद की शपथ दिलाई गई। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है। वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झूमा झटकी भी हुई।
दरअसल, एमपी में पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले के आरोप लगे हैं। इसे लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर में सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने अनोखा प्रदर्शन किया है। NSUI कार्यकर्ता गधों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे। हालांकि मौके पर तैनात पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें तहसील के अंदर जाने से पहले ही रोक लिया। इस दौरान पुलिस से झूमा झटकी भी हुई।
वहीं NSUI के अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग गई। NSUI ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के शह पर यह परीक्षा हुई और अपनों को पास कर दिया गया। यही वजह है कि पटवारी परीक्षा में पास हुए गधों को आज शपथ ग्रहण करवाने तहसील पहुंचे। इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पटवारी परीक्षा रद्द करने की मांग की है।
हाल ही पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था। जिसमें टॉप टेन में से 7 बच्चों का सेंटर एनआरआई कॉलेज ग्वालियर था। जिसमें 9000 चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हजार चयनित अभ्यार्थियों ने एनआरआई सेंटर से टॉप किया हैं। रिजल्ट आने के बाद से ही परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप लग रहे है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है, तो वहीं छात्र भी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर आए हैं। बता दें कि परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भर्ती पर रोक लगा दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक