प्रतीक चौहान. रायपुर. आरपीएफ के नए साहब आने के बाद अब बिलासपुर रेल मंडल के साहब द्वारा इंस्पेक्टरों को नया आदेश जारी किया गया है. हालांकि नया आदेश ऑफिशियली वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट किया गया है, लेकिन इसका कोई लिखित आदेश नहीं जारी किया गया है.
आरपीएफ ऑफिस के सूत्र बताते हैं कि बिलासपुर रेल मंडल की तरफ से तमाम इंस्पेक्टरों को आदेश जारी किया गया है कि वे तीन शिफ्ट में कम से कम दो बार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे और अनाधिकृत व्यक्तियों की तलाश करेंगे और या उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर करेंगे या उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हालांकि आदेश रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी सराहनीय है. लेकिन इस आदेश का पालन करने में सबसे ज्यादा परेशानी का सामना इंस्पेक्टरों को करना होगा.
आरपीएफ सूत्रों के मुताबिक इंस्पेक्टर अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच दो बार, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक दो बार और रात 10 से सुबह 6 बजे तक दो बार पूरे रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर उसकी फोटोग्राफ लेंगे और ये फोटो एक नए वाट्सअप ग्रुप में पोस्ट करेंगे.
यानी अब आरपीएफ में ड्यूटी करने वाले इंस्पेक्टरों को रविवार को छुट्टी के दिन ही सोने मिलेगा, हालांकि इसमें ये भी स्पष्ट नहीं है कि उन्हें रविवार को भी निरीक्षण कर फोटो भेजनी हैं या नहीं.
रविवार की छुट्टी में भी किया है खेल
लल्लूराम डॉट कॉम ने रविवार को ही खबर प्रकाशित कर ये बताया था कि नए आईजी आने के बाद अब इंस्पेक्टरों को हर रविवार अनिवार्य रूप से छुट्टी लेना होगा. ये सुनने में तो अच्छा है, लेकिन इसके पीछे का खेल दिल्ली रेल मंडल के एक इंस्पेक्टर ने नाम न छापने की शर्त में लल्लूराम डॉट कॉम को बताया.
उन्होंने बताया कि हर रविवार को इंस्पेक्टरों की छुट्टी का आदेश कोई नई बात नहीं है. लेकिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के आईजी ने इसे अनिवार्य कर दिया है, यानी यदि इंस्पेक्टर रविवार के दिन डिपार्टमेंटल काम कर लेता है तो भी उसकी छुट्टी काउंट नहीं होगी और उसे एक दिन का वीक ऑफ लेने के लिए सीएल लेना होगा, जो साल में 15 बार ही मिलते है.
उक्त इंस्पेक्टर ने बताया कि ये आदेश सबसे ज्यादा परेशानी वाला पोस्ट के इंस्पेक्टरों के लिए जिन्हें कभी भी अपनी ड्यूटी करनी पड़ सकती है, लेकिन कागजों में उस दिन उनकी छुट्टी ही मानी जाएगी.
उक्त इंस्पेक्टर ने ये भी कहा कि ये पॉलिसी मैटर है इसमें DG RPF को संज्ञान लेना चाहिए.