इंदौर। मध्यप्रदेश में सूदखोरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। मूलधन से कई गुना ब्याज वसूलने के कारण एकबार जो इस मकड़जाल में फंस जाता है तो फिर वह बाहर नहीं निकल पाता है। सूदखोरों के आतंक से परेशान एक व्यापारी द्वारा लाइव वीडियो बनाकर फांसी लगाने का सनसनीखेज और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर का है, जहां सूदखोर से परेशान एक व्यापारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने सुसाइड नोट में परेशान करने वाले व्यापारियों के नाम का उल्लेख करते हुए उन्हें ही मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

Read more: MP Road Accident: रायसेन में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, सीहोर में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 17 से अधिक घायल

जानकारी के अनुसार इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले वीरेंद्र पिता रामगुलाम सेन निवासी साहिल नगर उम्र 35 वर्ष ने घर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वीरेंद्र द्वारा रोते बताया कि वह सूदखोरों से परेशान है और आए दिन उसे परेशान किया जाता था जिसके चलते आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। मृतक ने वीडियो में बताया है कि सूदखोर शंकर शर्मा, राजू पाल और सुनील रायकवार ने काफी परेशान कर रखा था। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से परिवार को परेशान नहीं करने की गुहार लगाई है। पुलिस सुसाइड नोट जब्त कर लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more: Bhopal News: घरेलू सिलेंडरों के दुरुपयोग और अवैध भंडारण मामले में बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गैस सिलेंडर जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर एक्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus