भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी बिगुल बजने यानी चुनाव आचार संहिता लगने में अब दो महीने का ही वक्त बचा है. ऐसे में शिवराज सरकार प्रदेश भर में विकास पर्व का आयोजन कर रही है. जिसमें सीएम शिवराज ने सौगातों की झड़ी लगा दी है. प्रदेश में चलाए जा रहे विकास पर्व के दौरान 24 जुलाई तक लगभग 15 हजार 175 करोड़ 9 लाख 5 हजार रुपये लागत के विकास और निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन/लोकार्पण किया गया. प्रदेश के सभी जिलों में विकास एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन का क्रम जारी है.

प्रदेश में विकास पर्व के नौवे दिन 24 जुलाई को कुल 99 करोड़ 6 लाख 51 हजार रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया गया. इंदौर जिले में 4 करोड़ 71 लाख 32 हजार, रतलाम जिले में 85 लाख 16 हजार, सतना जिले में 1 करोड़ 44 लाख, पन्ना जिले में 2 लाख 53 हजार, मुरैना जिले में 5 लाख, गुना जिले में 9 करोड़ 19 लाख, खण्डवा जिले में 7 करोड़ 30 लाख 95 हजार के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किये गये.

CM के हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी: सड़क मार्ग से रवाना हुए शिवराज, भोपाल से भेजा गया दूसरा हेलीकॉप्टर

रायसेन जिले में 30 लाख 75 हजार, अशोक नगर जिले में 43 लाख, शहडोल जिले में 24 लाख 90 हजार, मंदसौर जिले में 7 करोड़ 99 लाख 14 हजार, झाबुआ जिले में 65 करोड़ 40 लाख 26 हजार, कटनी जिले में 13 लाख 50 हजार और उमरिया जिले में 97 लाख विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किये गये.

MP POLITICS: इस जिले के 12 जनपद सदस्य कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus