Kargil Vijay Diwas जरा याद करो कुर्बानी

इस साल देश, 24वां कारगिल विजय दिवस मनाने जा रहा है, जिसे ऑपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है.

कारगिल युध्द 3 मई 1999 को शुरू हुआ, और 26 जुलाई 1999 में भारतीय सैनिकों ने जीत का परचम लहराया.

यह युद्ध कारगिल के भारतीय-नियंत्रित क्षेत्र में पाकिस्तानी सैनिकों और कश्मीरी आतंकवादियों की घुसपैठ का परिणाम था.

इस युध्द में लगभग 500 भारतीय और 700 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी जान गवा दी थी.

युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने टोलोलिंग, टाइगर हिल और प्वाइंट 4875 समेत कई चोटियों पर दोबारा कब्जा किया था.

युद्ध में तोपखाने, वायु शक्ति और पैदल सेना के संचालन का व्यापक उपयोग शामिल था.

भारत-पाकिस्तान के बीच अबतक 4 युद्ध हो चुका है.1948, 1965, 1971 और 1999

Read  Another story