अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे सुबह 10 बजे सिंगरौली में समरस्ता यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सुबह 11:30 बजे सरई पहुंचेंगे। 12 बजे सरई में विकास पर्व में शामिल होंगे। तेंदूपत्ता संग्राहकों को सैंडल साड़ी वितरित करेंगे। दोपहर 3:45 जबलपुर से रवाना होकर भोपाल पहुंचेंगे। 4:35 बजे निवास आगमन के बाद समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद शाम 7.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे केंद्रीय मंत्री अमित शाह का स्वागत करेंगे। इसके बाद का समय बैठक के लिए आरक्षित रखा गया है। वहीं रात 12 बजे निवास पहुंचेंगे।

सीएम का सिंगरौली दौरा

सीएम शिवराज आज सिंगरौली जिले बैढ़न में संत रविदास समरसता संदेश यात्रा को रवाना करेंगे। साथ ही लाडली बहना सेना के सदस्यों से संवाद भी करेंगे। वहीं चरण पादुका जूते, सैंडल, साड़ी, पानी की बोतल और छाता वितरण की शुरूआत होगी। सीएम 672 करोड़ रुपए की लागत की रिहंद माइक्रो सिंचाई परियोजना और अन्य निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। समरसता यात्रा का कार्यक्रम रामलीला मैदान बैढन में सुबह 10:00 बजे होगा। लगभग 12.00 बजे सरई का कार्यक्रम यथावत होगा।

CM शिवराज ने ‘INDIA’ पर कसा तंज: ट्वीट कर कहा- ‘बबूल’ ने अपना नाम ‘गुलाब’ रखा है, क्या अब ‘गुलाब’ से ‘खुशबू’ आएगी

कमलनाथ ने बुलाई पीसी

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। जिसमें वे किसानों और कर्मचारियों से जुड़ी योजनाओं की घोषणा कर सकते है। हाल ही में कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं के बीच बैठक हुई थी। जिसमें चुनिंदा नेता शामिल थे।

26 जुलाई महाकाल आरती दर्शन: महाकाल का भगवान गणेश के स्वरूप में किया श्रृंगार

विधानसभा चुनाव की तैयारी

निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। आज से दो दिवसीय कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू होगा। आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल में भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स ट्रेनिंग देंगे। प्रशिक्षण में प्रदेश के सभी 52 जिलों के कलेक्टर, जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहेंगे। वल्नरेबिलिटी मैपिंग, स्वीप गतिविधि, एमसीएमसी, पेड न्यूज, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, ई-रोल, कानून व्यवस्था, ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी सहित निर्वाचन संबंधी विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus