जालंधऱ. मशहूर पंजाबी लोक गायक सुरिंदर शिंदा (Famous Punjabi folk singer Surinder Shinda) का आज सुबह निधन हो गया। इसे लेकर सी.एम. मान ने ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त किया है।
64 साल के शिंदा पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। जिसके बाद सिंगर को डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर भी रखा था। मगर बुधवार को सुबह 7.30 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। मालूम हो, उन्होंने ‘ट्रक बिलिया’ और ‘पुत्त जट्टन दे’ जैसे तमाम हिट गाने गाए थे।
सी.एम. मान ने ट्वीट कर कहा कि ''मशहूर गायक सुरिंदर शिंदा जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ…पंजाब की बुलंद आवाज आज हमेशा के लिए खामोश हो गई…शिंदा जी चाहे शारीरिक रूप से नहीं रहे पर उनकी आवाज हमेशा गूंजती रहेगी…दिवंगत आत्मा को वाहेगुरु अपने चरणों में निवास दें और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें…वाहेगुरु वाहेगुरु''
बता दें कि सुरिंदर शिंदा की पिछले काफी दिनों हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें लुधियाना के माडल टाऊन के एक अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।
सुरिंदर शिंदा के गाने
सुरिंदर शिंदा के गानों की बात करें तो उन्होंने ‘जट जियोना मोर’, ‘पुत्त जट्टन दे’, ‘ट्रक बिलिया’, ‘बलबीरो भाभी’ और ‘काहर सिंह दी मौत’ जैसे शानदार गाने गाए थे जो कि काफी पॉपुलर हुए थे।
- शौक बड़ी चीज है! पत्नी से झगड़े के बाद पति ने घर के बाहर फेंका दहेज का सामान, मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, फिर खड़े होकर पीता रहा सिगरेट
- कृषि विभाग के अधिकारी पर गिरी निलंबन की गाज, खाद वितरण की मॉनिटरिंग में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई
- भाजपा नेता का अश्लील VIDEO वायरल, वीडियो कॉल पर अंग प्रदर्शन करने की मांग, महिला सभासदों ने दर्ज कराई शिकायत
- BSNL ने पेश किया धमाकेदार प्लान: 999 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 दिनों की वैलिडिटी, जानें डिटेल्स
- IPL 2025 Auction: आईपीएल में एमपी के इन खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, एक ने तो रच दिया इतिहास, KKR-SRH और GT समेत इन बड़ी टीमों में मचाएंगे धमाल