अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रेस कॉंफ्रेंस किया. इस दौरान कमलनाथ ने कई बड़ी घोषणाएं भी की है. कांग्रेस की सरकार आने पर खेत खलिहान का बिजली बिल माफ़, किसान का पुराना बिल माफ़, अब आगे मुफ़्त बिजली का रास्ता साफ़ होगा. किसानों के पेंडिंग बिजली बिल माफ किए जाएँगे. किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिए जाएंगे. किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे निर्बाध बिजली देंगे. किसानों को 5 एचपी तक बिजली मुफ़्त की जाएगी. कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने जितना लोन लिया है, उसका खर्च कहा हुआ. हम सरकार में आकर इसकी जांच करेंगे. ये मध्यप्रदेश के व्यक्ति पर कर्जा है.
चुनाव से पहले कमलनाथ का किसानों के लिए पांच ऐलान
- 5 हॉर्स पावर का बिजली बिल माफ
- बिजली का बकाया बिल माफ
- किसानों का क़र्ज़ा होगा माफ
- किसानो के आंदोलनों के मुक़दमे होंगे वापस
- 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ
प्रदेश के किसान क़र्ज़दार हो गए
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की झूठी घोषणाएँ है. किसानों को इन्होंने धोखा दिया. किसानों का आयु दोगुना करेंगे. प्रदेश के किसानों की आय कम हो गई है. जब कृषि प्रभावित होता है, तो आर्थिक गतिविधि भी प्रभावित हो रही है. प्रदेश के किसान क़र्ज़दार हो गए है. कर्ज किसानों का बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में किसान कमज़ोर हो रहा है. किसान चिंता का विषय है. हमने कर्ज माफ की नीति बनाई थी. आज बीजेपी कहती है कि ब्याज माफ़ करेंगे, तो कर्जे का क्या होगा ?
हम कृषि न्याय योजना लायेंगे
कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हम कृषि न्याय योजना लायेंगे. हम किसान का इनपुट कॉस्ट कम कर देंगे. कर्ज माफी किसानों का करते रहेंगे. किसानों की 5 एचपी तक बिजली मुफ़्त की जाएगी. किसानों के पेंडिंग बिजली बिल माफ किए जाएँगे. किसानों पर दर्ज प्रकरण वापिस लिए जाएँगे. किसानों को सिंचाई के लिए 12 घंटे मुफ़्त बिजली देंगे. चुनाव के समय बीजेपी की नाटक नौटंकी शुरू हो जाती है. अब खेत खलिहान का बिजली बिल माफ़, किसान का पुराना बिल माफ़, अब आगे मुफ़्त बिजली का रास्ता साफ़ है. ये मैं मध्य प्रदेश को वचन देना चाहता हूँ.
सरकार ने खर्चे की कराएंगे जांच
पीसीसी चीफ ने कहा कि बीजेपी ने अब तक तीन लाख तीस हज़ार करोड़ का कर्ज लिया है. मेरा प्रश्न साफ़ है जो इतना क़र्ज़ लिया है, उसका हमें हिसाब चाहिए. बहुत सारे शिलान्यास इसलिए हो रहे है. बस ठेके दे दिए जाए. भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है. मेरी बात और शिवराज की बात में अंतर है. ये इन्वेस्टर समिट करते है, कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आया. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया सम्मेलन. मैंने जो किया उसमें बड़े से बड़े उद्योगपति आए थे. कमलनाथ का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जितना कर्जा लिया सरकार ने खर्चे के लिए उसकी जांच की जाएगी. ये मध्यप्रदेश के व्यक्ति पर कर्जा है.
नर्मदा सेवा सेना बनाएंगे, शिवराज को भी आमंत्रण
कमलनाथ ने कहा कि नर्मदा सेवा सेना बनाया है. 28 क्षेत्रों में हम सदस्य बनायेंगे. हम नर्मदा संरक्षण के लिए इस सेना को ग़ैर राजनीतिक तरीक़े से बना रहे हैं. चाहे तो शिवराज सिंह भी आ जाए, मैं उनको आमंत्रित करता हूँ इस पर साइन करें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक