Rajasthan News: राजस्थान में बीते कुछ सालों से बच्चों के लापता होने की घटनाएं बढ़ी है। बड़ी संख्या में बच्चों के गायब होने के चलते राज्य के कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। यही वजह है कि अब यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।
बता दें कि इस मामले की सुनवाई में राज्य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा और पांच एसपी को राजस्थान उच्च न्यायालय में पेश होना पड़ा। न्यायाधीश पंकज भंडारी और भुवन गोयल की खंडपीठ के समक्ष अधिकारी पेश हुए।
हाईकोर्ट ने कहा कि आश्रय गृहों या अनाथालयों में रहने वाले बच्चों की जानकारी पुलिस के पास होनी चाहिए। इससे खोए हुए बच्चों की तलाश का काम तेजी से किया जा सके।
कोर्ट ने आगे कहा कि अन्य राज्यों के साथ भी समन्वय की अनिवार्य है ताकि लापता बच्चों की जानकारी जल्दी पहुंच सके। अदालत ने पुलिस अधिकारियों से उन बच्चों की पहचान करने की व्यवस्था के बारे में भी सवाल किया जो भीख मांगने लगते हैं या फिर मर जाते हैं।
अदालत सवाल किया है कि उनके लिए डीएनए टेस्ट की कोई व्यवस्था है? अतिरिक्त महाधिवक्ता घनश्याम सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि राज्य में लापता बच्चों की बरामदगी दर 99 प्रतिशत है जबकि अन्य राज्यों में यह 30 से 40 प्रतिशत ही है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 17 अगस्त को तय की गई है।
बता दें कि अदालत मुकेश और अन्य द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। इसमें पांच जिलों के एसपी अजमेर, भिवाड़ी, अलवर, दौसा और धौलपुर से थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा