PM मोदी आज शाम 7 बजे करेंगे  ‘ITPO COMPLEX’ का उद्घाटन,

जानिये इसकी खासियत

India Trade Promotion Organization (ITPO) काम्प्लेक्स, देश के बड़े बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए बना एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा 

क्या है ITPO Complex ?

इंटरनेशनल एग्जीबिशन कम कन्वेंशन IECC/ITPO कांपलेक्स  को लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत से डेवलप किया गया 

ITPO कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ में फैला है, यहां इस साल 9 और 10 सितंबर को G20 नेताओं की बैठक होगी.

प्रगति मैदान के वर्ल्ड क्लास कॉम्प्लेक्स के कन्वेंशन सेंटर के लेवल-3 में 7,000 लोगों के बैठने की क्षमता है

ये ITPO कॉम्प्लेक्स ऑस्ट्रेलिया के सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, यहां केवल 5,500 लोगों के बैठने की क्षमता है

कन्वेंशन सेंटर भवन का वास्तुशिल्प डिजाइन भारतीय परंपराओं से प्रेरित..

 IECC में प्रदर्शनी हॉल प्रोडक्ट, इनोवेशन और आईडिया को शेयर करने के लिए सात इनोवेटिव स्पेस भी बनाए गए...

Watch More Story