अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल बीजेपी कार्यालय में देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में मैराथन बैठक चली। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जानकारी के मुताबिक विजय संकल्प यात्रा के जरिए बीजेपी की चुनावी यात्रा का शंखनाद होगा। अमित शाह के साथ बैठक में विजय संकल्प यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई है। कई जगहों से एक साथ विजय संकल्प यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें बीजेपी (BJP) के दिग्गज चेहरे शामिल होंगे।
बताया जाता है कि संभवतः अगले महीने में कभी भी विजय संकल्प यात्रा शुरू की जा सकती है। मीटिंग में कोर कमेटी के एक एक सदस्य से अमित शाह ने राय ली है। यात्रा के रूट को लेकर भी बैठक में मंथन हुआ। BJP की विजय संकल्प यात्रा सर्वाधिक अंतरों से हारी हुई सीटों से निकलेगी। बैठक में सरकार के कामकाज, पार्टी की जमीनी रिपोर्ट और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को लेकर भी फीडबैक लिया गया।
Read More: भोपाल में अमित शाह: बीजेपी दफ्तर में ले रहे बैठक, नई रणनीति के साथ नेताओं को देंगे जीत का मंत्र
बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी कार्यालय से होटल के लिए रवाना हुए। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 के लिए शाह ने प्रमुख नेताओं के साथ करीब 4 घंटे की बैठक की। आधी रात तक जारी बैठक में चुनावी रोडमैप को लेकर शाह ने अहम दिशा निर्देश दिए। प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी बात हुई। पिछली बैठक के दौरान दिए गये टास्क और बड़े नेताओं के दौरों और कार्यक्रम के को लेकर भी चर्चा हुई है। आगामी महीनों का टारगेट सेट कर ताकत झोंकने की पार्टी की तैयारी है।
आज सुबह होटल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुलाकत की। शाह आज दिल्ली लौटेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक