दिल्ली. मणिपुर हिंसा मुद्दे पर सदन में नारेबाजी करने पर AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सोमवार को संसद के शेष मानसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद से लगातार सांसद संजय सिंह का धरना जारी है. इसी बीच आज बुधवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव संसद पहुंचे और संजय सिंह से मुलाकात की.
अखिलेश यादव ने धरने पर बैठे संजय सिंह से मुलाकात की. इस दौरान सपा सांसद एवं उनकी पत्नी डिंपल यादव उनके साथ मौजूद रहीं. जहां दोनों संजय सिंह के धरने में शामिल हुए. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से ये बात आ रही है कि अर्थव्यवस्था में हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. क्या अर्थव्यवस्था में 1 नंबर पर पहुंचने से देश में नारियों और बेटियों का ये सम्मान होगा?
इसे भी पढ़ें: INDIA गठबंधन से BJP में घबराहट… अखिलेश यादव बोले- भाजपा का UP के साथ ही पूरे देश में होगा सफाया
सपा अध्यक्ष ने कहा, मणिपुर की घटना ने सबको बात करने के लिए मजबूर किया है, इसके लिए सदन से बेहतर कौन सी जगह है? उन्होंने कहा, वहां क्या-क्या हो रहा है सब सरकार को पता होगा, अगर सब पता होते हुए सरकार ने सब देखा है तो सरकार को सत्ता में नहीं रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक