कानपुर. आजगनी समेत अन्य मामलों में जेल भेजे गए इरफान सोलंकी और उनके गुर्गों पर एक और रिपोर्ट दर्ज हुई है. आरोप है कि सपा विधायक के इशारे पर उनके गुर्गों ने फर्जी दस्तावेज के सहारे 100 रुपए के स्टांप पेपर पर एपिफिनी स्कूल की 100 करोड़ की संपत्ति दूसरे के नाम कर दी. अब उस जमीन को बेच रहे हैं.
मामले में डायोसिसन ट्रस्ट एसोसिएशन के डायरेक्टर रेवंड जॉनसन टीजन ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रेवंड जॉनसन टीजन ने बताया कि 2003 से कंपनी के डॉयरेक्टर हैं.
आरोप है कि विधायक इरफान सोलंकी के संरक्षण में मोहम्मद सलीम उर्फ बिरयानी ने दो साथियों व मोहित कुमार के नाम द चर्च ऑफ इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन नाम से एक ट्रस्ट उन्नाव में रजिस्टर्ड कराया. दुर्योधन और दीपक कुमार को फर्जी डॉयरेक्टर बताते हुए 100 रुपए के स्टांप पर ट्रांसफर डीड बनवा ली.
इसे भी पढ़ें – UP News : सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, तीन और मामले दर्ज
इसके बाद जमीन को कब्जा कर बेचना शुरू कर दिया. जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने सहयोगियों कर्नलगंज निवासी मोहम्मद रईस, तलाक महल निवासी मोहम्मद सलीम, कर्नलगंज निवासी अनिल कुमार, मोहित कुमार, दीपक कुमार, मोहम्मद रफीक के साथ धमकाया. साथ ही, विजय मंटोड, दुर्योधन प्रसाद, रज्जन बाजपेई, फतेहपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर अज्जन और नई सड़क निवासी हिस्ट्रीशीटर शौकत अली, आगरा सिटी निवासी लियाकत मोकुर्ब खान, यशोदा नगर गंगापुर कॉलोनी निवासी अर्पित मिश्रा व 10 अन्य लोगों की मदद से जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक