अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ 89 दिन ही बचे है। इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग की टीम मध्य प्रदेश की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने अगस्त के अंतिम सप्ताह में आएगी। आज मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग के कलेक्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम का अंतिम दिन है।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 52 जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल हुए थे। वल्नरेबिलिटी मैपिंग, स्वीप गतिविधि, एमसीएमसी, पेड-न्यूज, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, ई-रोल, कानून व्यवस्था, ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी सहित निर्वाचन संबंधी विषयों का प्रशिक्षण दिया गया है।
मध्यप्रदेश सरकार का महिला पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात: सीएम शिवराज कल 250 दोपहिया वाहन को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने अपने बयान में कहा कि चुनावी तैयारियां पूरी है। मध्य प्रदेश के 50% पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की सुविधा, सभी बूथो को ऑनलाइन करने की तैयारी हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, लोग ऑनलाईन स्लॉट बुक कर वोटिंग कर सकेंगे। ऑनलाइन ऐप पर जाकर कर वोटिंग टाइम को फिक्स सकेंगे। अब लाइन में लगने की जरूरी नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि, नक्सल प्रभावित और अति संवेदनशील क्षेत्रों को लेकर चुनाव आयोग विशेष रणनीति पर काम कर रहा है। ताकि मतदान को लेकर किसी भी तरह की परेशानी न हो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक