लोकेश प्रधान, बरमकेला(रायगढ़). बारिश का मौसम आते ही किसान अपनी खेती किसानी पर उतर जाते है. इसी बीच खेत की जुताई के दौरान बरमकेला थाना क्षेत्र के गोबरसिंहा खार में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया है. ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. लेकिन अब मृतक के परिजन ट्रैक्टर मालिक और पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगा रहे है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले 2-3 दिनों से तेज बारिश के बीच खेती किसानी की जा रही है. इस बीच गोबरसिंहा के किसानों द्वारा भी खेत में काम किया जा रहा है. सोमवार की सुबह गोबरसिंंहा निवासी डॉ. नेतराम पटेल के तोरेसिंहा खार स्थित खेत की जुताई करने के लिए गांव का गोरख नाथ मिरी पिता शेदराम मिरी पहुंचा हुआ था. मालिक के गाड़ी व उसकी खेत को जुताई करने के दौरान एक दलदल स्थान पर ट्रैक्टर का पहिया जमीन से धंस गया. उसे निकालने के लिए चालक ने कई बार कोशिश की. पर उसे सफलता नहीं मिली.
इस बीच ड्राइवर ने एक बार फिर ट्रैक्टर खेत से निकालने की कोशिश की जिससे एक्सलेटर तेज हो गया. और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे उसके नीचे ड्राइवर गोरख नाथ दब गया. ट्रैक्टर पलटते ही आसपास के लोग पलटी हुई ट्रैक्टर को उठाने की कोशिश करने लगे औऱ ड्राइवर को निकालने लगे. जब तब लोग उसे बाहर निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसमें लापरवाही ये रही कि ट्रैक्टर के पलटने व उसमें दब कर ड्राइवर की मौत सुबह करीब 11 बजे हुई. लेकिन वाहन मालिक और डॉक्टर द्वारा इस मामले की जानकारी बरमकेला पुलिस को दोपहर करीब 1 बजे दी गई. घटना के दो घंटों बाद पुलिस को सूचना तो मिल गई.
लेकिन पुलिस भी सूचना मिलने के 3 घंटे बाद पुलिस 6 किलो मीटर का रास्ता तय कर शाम को करीब 4.15 में पहुंची. ऐसे में पीड़ित परिजनों के साथ ग्रामीण भी पुलिस द्वारा इस मामले को दबाने का आरोप लगा रहे है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांंच कर रही है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि आखिर क्यों ट्रैक्टर मालिक ने इसकी सूचना उनके परिजनों और पुलिस को तुरंत नहीं दिया. फिलहाल आने वाला समय ही बताएगा कि पुलिस जांच में क्या सामने निकलकर आता है.