हेमंत शर्मा, इंदौर। भाजपा सांसद और रेसलिंग फेडरशन ऑफ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह गुरुवार यानी 27 जुलाई की दोपहर इंदौर पहुंचे। यहां पर वे देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के तक्षशिला ऑडिटोरियम में करणी सेना के बैनर तले आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री कल्याणसिंह कालवी की 31वीं पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। बृजभूषण शरण सिंह के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में करनी सैनिक के कार्यकर्ता एकत्रित हुए।

मुक्तिधाम हो तो ऐसा: गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम, MP के डॉ. अनिल गुप्ता का ब्रिटिश पार्लियामेंट में होगा सम्मान

देवी अहिल्या विश्विद्यालय के तक्षशिला ऑडिटोरियम में करनी सेना के बैनर तले भाजपा सांसद और इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह कल्याण सिंह कालवी की 31 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि सभा मे शामिल हुए। करनी सेना ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के सामने अंतर्राष्ट्रीय कुस्ती पहलवान बजरंग पुनिया मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने करणी सेना कार्यकर्ताओं को नारे लगाने से रोका।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘मुझ पर एक हमला हुआ, लेकिन आपने देखा होगा कि मैंने अपने चेहरे पर कभी शर्मिंदगी आने नहीं दी। कोई कमजोरी नहीं आने दी। उन्होंने आगे कहा राष्ट्र कवि दिनकर जी ने एक लाइन लिखी थी, सच है विपत्ति जब आती है, कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, पल एक नहीं धीरज खोते, संकट का चरण न गहते हैं, जो आ पड़ता सब सहते हैं।’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus