Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीकर कार्यक्रम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भाषण हटाए जाने के आरोप के बाद अब पीएमओ और सीएम गहलोत में ट्विटर वॉर शुरू हो गया है।
पीएम मोदी आज राजस्थान के सीकर दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम के आने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है। इसके बाद पीएमओ ने जवाब में कहा कि कि आपके कार्यालय ने मना किया था कि सीएम कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
पीएमओ के इस जवाब पर सीएम अशोक गहलोत ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- प्रधानमंत्रीजी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया, परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा।
मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा और मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा। आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।
सीएम ने लगाया था ये आरोप
पीएम मोदी के सीकर कार्यक्रम को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा। ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं। आज हो रहे 12 मेडिकल कॉलेजों के लोकार्पण और शिलान्यास राजस्थान सरकार व केंद्र की भागीदारी का परिणाम है। इन मेडिकल कॉलेजों की परियोजना लागत 3,689 करोड़ रुपये है जिसमें 2,213 करोड़ केन्द्र का और 1,476 करोड़ राज्य सरकार का अंशदान है। मैं राज्य सरकार की ओर से भी सभी को बधाई देता हूं।
पीएमओ ने दिया ये जवाब
सीएम अशोक गहलोत का भाषण हटाए जाने के आरोप पर पीएमओ की ओर से जवाब दिया गया था। जिसमें कहा गया कि प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित था। लेकिन, आपके कार्यालय ने जानकारी दी कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम है। जब तक आपको हाल ही में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी न हो, आपकी उपस्थिति को महत्व दिया जाएगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM helpline शिकायतों के निराकरण में लापरवाहीः 5 जनपद सीईओ, 5 विकासखंड अधिकारी, तहसीलदारों, BMO-CMO पर कार्रवाई, दो-दो वेतनवृद्धि रोकने कलेक्टर ने भेजा प्रस्ताव
- jharkhand Civic Bodies Election: झारखंड में चार महीने में होंगे नगर निकाय चुनाव, हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन सरकार को दिया आदेश
- 39वां जन्मदिन मना रही हैं Rasika Dugal, इन क्राइम थ्रिलर फिल्मों में निभाया दमदार किरदार …
- दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल का PM Modi को पत्र: छात्रों के लिए की ये बड़ी मांग, अब क्या करेंगे प्रधानमंत्री ?
- पुलिस ने सोशल मीडिया पर खौफ फैलाने वालों की निकाली हेकड़ी, भेजा सलाखों के पीछे