रवि गोयल/सक्ती। सक्ती जिला पुलिस की विशेष टीम ने नशीली सिरप की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने करीब 14 लाख 33,000 रुपए का नशीली सिरप जब्त किया है.

क्षेत्र में लगातार नशीली सिरप बिक्री की जानकारी मिलने के बाद सक्ती जिले के विशेष पुलिस टीम को गिरोह तक पहुंचने की कवायद में जुटी थी. मिली सूचना के बाद गुरुवार को विशेष पुलिस टीम ने ग्राम डडाई के आगे गिरोह को पकड़ने की तैयारी कर रखी थी. जैसे ही नशीली सिरप से भरी गाड़ी के पहुंचते ही विशेष पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गाड़ी को रोककर तलाशी ली. नशीली सिरप बनारस से लोड कर छत्तीसगढ़ के चांपा ले जाया जा रहा था.

पुलिस को गाड़ी से 100ml की 8 हजार 640 सीसी नशीली सिरप कार्टून में पैक मिली. ट्रक चालक और तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पुलिस आरोपियों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है. पकड़ा गया गिरोह का सरगना मोहम्मद तौसीफ उर्फ प्रिंस ओडिशा का रहने वाला है. वहीं वाहन चालक एवं मालिक कैलाश कुमार तिवारी बनारस का रहने वाला है.