झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है. घटना के बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दरअसल, पूरी घटना कानपुर नेशनल हाइवे के चिरगांव के गुलारा गांव के पास की है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रही 8 महिलाओं को रौंद दिया. ये सभी महिलाएं गुलारा गांव की रहने वाली थी. जो रोजाना की तरह खेत में काम करने गईं थी. जहां से धान की रोपाई कर अपने घर लौट रहीं थीं. इसी दौरान कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया.

बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कार चालक ने दो महिलाओं को बोनट पर 100 मीटर तक घसीट ले गया. जिससे उनकी मौत हो गई. जबकि 6 घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर मौजूद भीड़ ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस हिरासत में लेकर चालक से पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें: कारगिल विजय दिवस पर CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी है

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक