Rajasthan News: नई दिल्ली स्थित स्थानीय होटल में गुरुवार को आयोजित “नेशनल हेल्थ टेक इनोवेशन कॉन्क्लेव’’ में राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की ’प्रसव वॉच’ एप्लीकेशन को चिकित्सा के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिए ‘नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड’ से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, राजस्थान की ओर से यह सम्मान राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह के प्रतिनिधि के रूप में आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव और परियोजना निदेशक डॉ. तरूण चौधरी ने ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य है जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मातृ स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा राज्य की प्रमुख उच्च प्रसवभार वाले 360 मेडिकल इंस्टीट्यूट पर करवाये जा रहे संस्थागत प्रसवों की डिजिटलाइज क्लिनिकल केयर और मॉनिटरिंग के लिए ’’प्रसव वॉच’’ एप्लीकेशन संचालित की जा रही है।
जिसके माध्यम से इन चिकित्सा संस्थानों पर हो रहे प्रसवों के लिए की गयी क्लिनिकल केयर एवं प्रॉसिजर्स की ड्यूटी स्टाफ/डॉक्टर द्वारा रियल टाईम डेटा एन्ट्री प्रसव कक्ष एवं पीएनसी वार्ड में उपलब्ध करवाये गये टेबलेट पर की जाती है। इस एप्लीकेशन पर क्लिनिकल डेटा फीड करते समय ही सजेस्टीव मेसेज भी अलर्ट के रूप में संबंधित स्टाफ को रियल टाईम प्रदर्शित होते है जिसमें यह सम्मिलित होता है कि किस तरह की जटिलता होने की संभावना है एवं उसका निदान करने के लिए क्या संभावित कदम उठाये जाने हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: दोस्त के साथ तालाब गई युवती को देख हैवानों की बिगड़ी नियत, सुनसान जगह ले जाकर की दरिंदगी, 4 आरोपी गिरफ्तार
- ठग ने पुलिस कमिश्नर का बनाया फर्जी फेसबुक अकाउंट, परिचित को भेजी रिक्वेस्ट, एक्सेप्ट करते ही…
- 4 साल के मासूम की चॉकलेट खाने से मौत, गले में टॉफी फंसने से रुकी सांस, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
- RAIPUR BREAKING: रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर बदमाश पर फायरिंग करने वाले पकड़ाए, पुलिस ने शहर की सीमा से 2 हमलावरों को किया गिरफ्तार
- उमा भारती का फेक वीडियो बनाने वाला छात्र गिरफ्तार, खेती भी करता है आरोपी, इस वजह से एडिट कर यूट्यूब पर करता था अपलोड