अजय शर्मा,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महिला पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने 250 दोपहिया वाहनों की चाबी सौंपी हैं. प्रदेश के विभिन्न थानों में संचालित हो रही 950 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को सशक्त बनाने के लिए दोपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. ‘मैं हूँ अभिमन्यु’ पोस्टर पुस्तिका का विमोचन किया. “मैं हूँ अभिमन्यु” की थीम “आओ लड़कों को सिखाएँ” हैं.
महिला पुलिसकर्मियों की स्कूटी वाहनों की यह रैली भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होकर विजय द्वार, कंट्रोल रूम चौराहा, राजभवन तिराहा से रोशनपुरा, टीटी नगर, प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक, रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, राजभवन तिराहा से लालपरेंड ग्राउंड पर खत्म होगी. इसके द्वारा बालकों/पुरुषों को लैंगिक समानता एवं संस्कारों का ज्ञान देने के साथ ही महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाने की पहल की गई है.
अभियान का दूसरा चरण 1 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में चलेगा. द्वितीय चरण में स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, प्रश्नावली, नुक्कड़ नाटक, लघु फिल्म प्रदर्शन, मैराथन दौड़ जैसे कार्यक्रम किये जायेंगे. जून माह में प्रारंभ किये गये इस अभियान के पहले चरण में प्रदेश में 300 से अधिक कार्यक्रम किए गए, जिसमें एक लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
30 % पुलिस फोर्स में बेटियों की अनिवार्य भर्ती– CM
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा यह जो पुरुष प्रधान समाज है, उसमें कई बार मन दुख से भर जाता है. मन पीड़ा से भर जाता है. कोई बेटी गोली-बिस्कुट लेने के लिए दुकान पर जाएं और वह दुकानदार ही उससे अश्लील हरकत करे, हर जगह आप पुलिस नहीं बिठा सकते. यह दृष्टिकोण कब बदलेगा, हमने अनेकों प्रयास किए. आप जानते हैं कोई किसी बहन के साथ अन्याय हो और वह थाने में जाए तो पूछताछ करने वाले पुरुष हों तो, इसलिए मैंने तय किया कि 30 परसेंट पुलिस फोर्स में बेटियों की अनिवार्य भर्ती करूंगा. जब यह फैसला में कर रहा था तब मैंने कई पुलिस अधिकारियों को इस फैसले का विरोध करते हुए देखा.
बेटियों की स्कूटी देख अपराधी काप जाना चाहिए
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि बेटी की सुरक्षा एक बड़ा विषय है. इसके लिए जो कुछ बन सका करेंगे. ये पहल मील का पत्थर साबित होगा. बेटियों के खिलाफ अपराध को लेकर बेहद सख्त है. चाहे कोई हो छोड़ेंगे नहीं, फिर फांसी और बुलडोजर में सोचेंगे नहीं. महिला अपराध नियंत्रित करना मकसद है. बेटियों की स्कूटी देख अपराधी काप जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महिला सुरक्षा बहन बेटियों की सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी की सरकार के लिए सबसे महत्वपूर्ण है. हमारा महिला सशक्तिकरण प्रमुख मिशन है. महिला सशक्तिकरण की अनेकों योजनाएं चाहे लाडली लक्ष्मी हो, कन्या व्यवहार हो, चाहे स्थानीय निकाय चुनाव में 50% रिजर्वेशन हो चाहे संबल योजना हो, अनेक योजनाएं महिला सशक्तिकरण के लिए शुरू की लेकिन यह एक पक्ष है. वह आत्म सम्मान के साथ सुरक्षित परिवेश में स्वाभिमानी जीवन जी सके.
बेटियों से दुराचार पर फांसी की सजा
मध्य प्रदेश सरकार ने पहला राज्य जिसने कानून बनाया. मासूम बिटिया के साथ दुराचार करेगा तो सीधे फांसी की सजा होगी. महिला अपराधियों के घर पर बुलडोजर चला कड़ी सजा मिले इसका प्रावधान भी किया है. थानों में जब कहीं बहन या बेटी रिपोर्ट लिखवाने जाती थी, पहले पुरषों के सामने सहज समझती थी. घटना की जानकारी नहीं दे पाती थी. इसलिए हमने ऊर्जा डेस्क की स्थापना की जहां महिला पुलिसकर्मी रहती है.
फील्ड में अपराधियों को ठीक भी करेंगी बेटियां
आज हमने करीब ढाई सौ दो पहिया वाहन दिए. जिस पर पुलिस की बेटियां निकली है. उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित रखना है पुलिस बेटियां इस पर गस्त करेंगे. फील्ड में अपराधियों को ठीक भी करेंगी, बहन और बेटियों में आत्म सम्मान भी भरेंगी. मैं गृहमंत्री और पूरी टीम को बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक कदम उठाया है. इसके पहले भी आज हमने अभिमन्यु अभियान बेटों में भी बेटियों के प्रति सम्मान पैदा हो ऐसी मानसिकता बनाने का अभियान शुरू किया है.
नारी शक्ति के आत्म बल को बढ़ाने सीएम ने बहुत काम किया- नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नारी शक्ति के आत्म बल को बढ़ाने के लिए सीएम शिवराज ने बहुत काम किया है. लाडली बहना योजन के तहत बहुत लाभ बहनों को मिला. कुछ साल पहले पीछे की ओर जाओगी, तो महिला डेस्क महिला थाना, ऊर्जा डेस्क जैसी कोई व्यवस्था नहीं थी. ये सब सीएम शिवराज ने धरातल पर उतारा है. सिर्फ आपको ही स्कूटी नहीं मिल रही, स्कूल और कॉलेज में भी इसी महीने दी जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक