जानिए नीता अंबानी की जिंदगी से जुड़ी आलीशान बातें

बचपन से ही नीतो को भरतनाट्यम की तरफ झुकाव था, जिस वजह से महज 5 साल ही उम्र से ही वो भरतनाट्यम सिखने लगी, और कई स्टेज शो में हिस्सा लिया

नीता ने ग्रेजुएशन की डिग्री कॉमर्स में ली है, नीता आज भी बच्चों के साथ काफी समय बिताती हैं और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को पढ़ाती हैं

नीता अंबानी सोने के कप में चाय पीकर दिन की शुरूआत करती हैं जिसकी कीमत है 3 लाख रुपये

3 लाख की चाय

गोल्ड और कुन्दन ज्वैलरी नीता अंबानी को विशेष रूप से पसंद है। अपनी प्रोफेशनल एक्टिविटीज के दौरान वे Diamond की ज्वैलरी पहनती है जिसकी शुरूआती कीमत 7 लाख रूपए हैं।

ज्वैलरी सेट

नीता अंबानी को लग्‍जीरियस हैंड बैग्‍स का शौक है। हैंडबैग्स में नीता को हम्र्स, चनेल, गोयार्ड और जिम्मी चू केरी पसंद है।

लग्‍जीरियस हैंड बैग्‍स

नीता बुल्‍गारी, कार्टियर, राडो, गुसी, केल्विन केलिन और फोसिल ब्रांड की ही घड़ी पहनती है, जिसकी शुरूआती कीमत 2 लाख है

हाथ की घड़ी

नीता अंबानी की साड़ी में एमरल्‍ड, रूबी, पुखराज, पर्ल और कैट आई जैसे रत्‍नों का भी इस्‍तेमाल किया जाता है जिसकी किमत

साड़ी की खासियत

Watch More 

World Hepatitis Day 2023