क्या आप भी है धूमने केशौकीन?   तो VISIT  कीजिए  छत्तीसगढ़ के ये 10 फेम्स  प्लेसेस

विश्व का एकमात्र कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी

भोरमदेव मंदिर कबीरधाम जिले के चौरागाँव में स्थित है। 

चित्रकोट वॉटरफॉल बस्तर जिले के जगदलपुर शहर से 38 किमी दूर इंद्रावती नदी पर स्थित है

गिरौधपुरी जैतखाम बलौदाबाजार से 40किमी और बिलासपुर से 80 किमी दूर  स्थित है। 

लक्ष्मण मंदिर  सिरपुर लक्ष्मण मंदिर प्राचीन स्मारक है जो ‘गहरे प्रेम’ का एक अनूठा उदाहरण है।

मैनपाट छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट, अंबिकापुर से लगभग 50 किलोमीटर की दुरी पर है

तीरथगढ़ वॉटरफॉल बस्तर जिले में जगदलपुर से लगभग 38 किमी दूर कांगेर घाटी में स्थित है

ढोलकल गणेश दंतेवाड़ा से 18 किमी दूर, फरसपाल गाँव के पास बैलाडिला पहाड़ी में लगभग 3000 की ऊँचाई पर स्थित है

देवरानी-जेठानी मंदिर बिलासपुर से 29 किमी दूर तालागाँव नामक गाँव में स्थित है।

अमृतधारा जलप्रपात अमृतधारा जलप्रपात हसदेव नदी में स्थित है। इस झरने की ऊँचाई 90 फीट है।

WATCH MORE 

Omg 2 की रिलीजिंग को लेकर संदेह बरकरार