बिलासपुर- राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री और जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी मरवाही से भी चुनावी लड़ेंगे. संकेत है कि जोगी दो सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं ! अजीत जोगी के बेटे और मरवाही विधायक अमित जोगी ने इस बात का खुलासा करते हुए बयान दिया है कि मरवाही की जनता और अजीत जोगी के बीच वो नहीं आएंगे. मरवाही अजीत जोगी को बेहद प्यार करती है. यही वजह है कि अजीत जोगी राजनांदगांव के साथ-साथ मरवाही से भी चुनावी मैदान में जेसीसी के उम्मीदवार होंगे. मरवाही अजीत जोगी की दूसरी विधानसभा सीट होगी.
अमित जोगी ने यह भी कहा है कि पार्टी का कौन सा चेहरा कौन सी विधानसभा से चुनाव लड़ेगा. यह तय करने का अधिकार पार्टी सुप्रीमो का है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी भावनाएं सार्वजनिक कर दी है. गौरतलब है कि अजीत जोगी ने पहले इस बात का ऐलान किया था कि वह मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे. बीते दिनों उन्होंने अपनी बहू ऋचा जोगी को राजनांदगांव का प्रभारी भी नियुक्त किया है. ऋचा जोगी को प्रभारी बनाकर चुनावी कमान दिए जाने के बाद इस बात को लेकर भी सवाल खड़े हो रहा है कि क्या ऋचा खुद चुनाव नहीं लड़ेगी?
जेसीसी के गठन के बाद से ही सियासी गलियारों में यह आम चर्चा है कि अजीत जोगी के परिवार के चारों सदस्य चुनाव मैदान में हो सकते हैं. जोगी के अलावा उनके बेटे मरवाही विधायक अमित जोगी, बहू ऋचा जोगी और पत्नि रेणु जोगी चुनावी मोर्चे पर उम्मीदवारी दिखाएंगी. हालांकि रेणु जोगी फिलहाल कांग्रेस की टिकट पर विधायक हैं. ऐसे में वह किस पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में होंगी यह फिलहाल तय नहीं है, क्योंकि कई मंचों पर खुद जोगी यह कहते नजर आते रहे हैं कि रेणु उनकी पत्नि है, भला पत्नि पति को छोड़कर कैसे जा सकती है. पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने भी अपने एक बयान में कहा था कि रेणु जोगी को तय करना है कि वह किसके साथ हैं. ऐसे में यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है.
अब जब अमित जोगी ने मरवाही से अजीत जोगी के चुनाव लड़े जाने को लेकर बयान दिया है, तो यह भी एक सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अमित जोगी किस विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे?