मनोज उपाध्याय, मुरैना। पूर्व मंत्री और एमपी एग्रो के चेयरमैन एंदल सिंह कंसाना ने सबलगढ़ से कांग्रेस विधायक बैजनाथ कुशवाहा के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वो जो बयानबाजी कर रहे हैं वह निराधार और तथ्यहीन है, मैं कांग्रेस के किसी भी नेता के पास नहीं गया और जिस पार्टी को वह एक बार छोड़ दिया, उसमें कभी वापसी करता ही नहीं।
दरअसल, विधायक कुशवाहा ने कहा था कि एंदल सिंह समेत कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। कांग्रेस विधायक कुशवाह के बयान पर एदल सिंह कंसाना ने कहा कि मध्यप्रदेश और देश में कांग्रेस की कोई आंधी नहीं चल रही है। डूबती हुई नाव में मैं सवारी क्यों करूंगा। अगर मुझे किसी कारण बस फांसी की सजा भी हो जाए और कोई कहे कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह फांसी रुकवा सकते हैं, तब भी मैं कमलनाथ और दिग्विजय के पास नहीं जाऊंगा।
कंसाना ने कहा कि बैजनाथ कुशवाह पहली बार के विधायक हैं। मैं 4 बार का विधायक और 2 बार मंत्री रहा हूं। कमलनाथ ओर दिग्विजय सिंह का में बड़ा सम्मान करता हूं। हमारे दोनों ही बड़े नेता रहे हैं, लेकिन उनसे मिलने के लिए कभी नहीं गया। बैजनाथ कुशवाह अगर ये यह सिद्ध कर दे तो मैं एमपी एग्रो के पद से इस्तीफा दे दूंगा। आगे कंसाना ने कहा कि पद का लालच तो मुझे है और सभी नेताओं को रहता है। मैं शुरुआत में कांग्रेस का कार्यकर्ता हुआ करता था, लेकिन मैंने कांग्रेस छोड़ बसपा से चुनाव लड़ा फिर बसपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गया और मंत्री रहा। यह बात बिल्कुल सही है कि पद की लालसा सभी को रहती है और मुझे भी है। जब कांग्रेस ने मुझे मंत्री नहीं बनाया तो फिर मैंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मिलकर कांग्रेस की बनी हुई सरकार को गिरा दिया।
मध्यप्रदेश और देश में भाजपा की सरकार बन रही है। कांग्रेसी तो अब मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने में लगे हुए हैं। एदल सिंह ने कहा कि मै कांग्रेस के चक्कर क्यों काटूगा। हम लोगों ने तो कांग्रेस की सरकार गिराई है। जहां तक सचिन पायलट का सवाल तो वह मेरे सजातीय हैं। इसलिए उनसे फोन पर बातचीत होती रहती है, लेकिन सचिन पायलट तो खुद ही हांसिये पर चल रहे हैं तो वह मेरी पैरवी क्या करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक