रायपुर- ये वीडियो वाॅर है जनाब. बस देखिए और लुत्फ उठाइए. छत्तीसगढ़ की सियासत इन दिनों ऐसे ही वीडियो पर जा टिकी है. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव पर जमकर चुटकी ली गई है. यह वीडियो हाल ही में संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू के एक गाने की रिमेक है, जिसे एडिट कर तैयार किया गया है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में भूपेश बघेल को मिस्टर भूपिया के रूप में पेश किया गया है. बघेल के ट्विटर पर किए जाने वाली टिप्पणी पर आधारित इस वायरल वीडियो में बाबा यानी टी एस सिंहदेव भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं, जो भूपेश बघेल को उनके लगातार किए जाने वाले ट्विट्स पर नसीहत दे रहे हैं.
इस वायरल वीडियो के बोल कुछ इस तरह हैं-

लेट मी टेल यू द स्टोरी आॅफ मिस्टर भूपिया

सुबह उठा खोला ट्विटर
पढ़ के ट्विट्स हिले भेजे के तार
हल ही समझाया था भूपिया को दस बार
फिर भी नहीं मानता करता गलतियां लगातार
इस पनौती को अध्यक्ष क्या बनाया
झूठ का पुलिंदा फिर इसने फैलाया
जब इसके ट्विट्स का सोर्स ढूंढा यार
(****)  ने बताया भूपिया के अनुसार
(****)  मिस्टर भूपिया कौन है यार
भूपिया है जो बनाता है राई का पहाड़
एक बोला टिट्र में दस हो गया
बाबा बोलता है अभी बस हो गया
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि- सीडी बनाने वाले ही ऐसा वीडियो बना सकते हैं. वहीं बीजेपी की ओर से भी इस मसले पर सफाई सामने आई है. बीजेपी नेता केदार गुप्ता ने कहा है कि उनकी पार्टी का चरित्र ऐसा नहीं है कि इस तरह के वीडियो बनाकर उसे वायरल किया जाए. जन सामान्य को लगता है कि कुछ नेता सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस वाले हैं, नकली सीडी बनाकर चर्चित होने का प्रयास करते रहते हैं, ऐसे लोगों को लेकर जन सामान्य ने सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल किए होंगे.  पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रमन-भूपेश का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें रमन की गेंद पर भूपेश ने एक के बाद एक छह छक्के जड़ दिए थे.
देखे वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wKtQcfOIeXA[/embedyt]