नई दिल्ली . राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में प्लेटलेट्स की मांग बढ़ गई है. इसे देखते हुए एम्स ने ब्लड बैंक में एकल दाता प्लेटलेट्स (एसडीपी) जमा करना शुरू कर दिया है. एम्स ने लोगों से अपील की है कि वे एम्स में एसडीपी दान करने के लिए अपना पंजीकृत करवाएं.
एम्स दिल्ली के नर्स कर्मचारियों ने शुक्रवार को संस्थान में एसडीपी दान किया. एम्स में रक्तदान के कामों से जुड़े नर्स अधिकारी कनिष्क यादव ने बताया कि शुक्रवार को नर्स ऑफिसर हिमांशु, डॉ. प्रभजोत, लैब टेक्नीशियन पवन और ओमप्रकाश ने स्वैच्छिक रूप से एसडीपी दान किया. इस मौके पर एम्स मुख्य अस्पताल के मुख्य ब्लड सेंटर की सीएमओ डॉ. पूनम ने कहा कि मौसम में बदलाव के साथ डेंगू के मामले आने लगे हैं. इनमें एसडीपी की मांग रहती है. इसे देखते हुए एम्स ने एसडीपी के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है.