नई दिल्ली . राजधानी में आज मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला जाएगा. यह ताजिया मध्य दिल्ली से दक्षिण दिल्ली स्थित कर्बला तक जाएगा. इस वजह से सुबह 11 से रात 9 बजे तक कुछ सड़कों पर भीषण जाम लग सकता है.

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, जुलूस सुबह 11 बजे छत्ता शहजाद कला महल से चलकर पहाड़ी भोजला, चितली कबर, मटिया महल चौक, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, चौक हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज पुल जाएगा. वहां से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चेम्सफोर्ड रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, पटेल चौक, संसद चौक, रफी मार्ग, कृषि भवन, सुनहरी बाग रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, तुकलक रोड, अरबिंदो मार्ग होते हुए शाम को लोधी कॉलोनी स्थित कर्बला पर समाप्त होगा. इस दौरान मध्य जिला, नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में यातायात प्रभावित होने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं.

जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग, असफ अली रोड, जेएलएन मार्ग, नई सड़क, पंचकुईयां रोड, डीबीजी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, कनॉट प्लेस, संसद मार्ग, रफी मार्ग, सुनहरी बाग रोड, कृष्ण मेनन मार्ग, तुगलक रोड, अरविंदो मार्ग, पृथ्वीराज रोड, मोती लाल नेहरु मार्ग, अशोक रोड, बारखंबा रोड, तालकटोरा रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड, बाबा खड्ग सिंह मार्ग, जोर बाग, लोधी रोड.

बसों के लिए डायवर्जन

● देशबंधु गुप्ता रोड के रास्ते अजमेरी गेट एवं इससे आगे जाने वाली बसों को आराम बाग पर रोक दिया जाएगा.

● नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें भी आराम बाग पर ही खत्म हो जाएंगी.

● कनॉट प्लेस और केन्द्रीय सचिवालय जाने वाली बसें रानी झांसी रोड से मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट से उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी.

● पूर्वी और मध्य जिले से कनॉट प्लेस आने वाली बसें मंडी हाउस पर समाप्त होंगी.

● शांति पथ और विनय मार्ग से सचिवालय की तरफ जाने वाली बसें पार्क स्ट्रीट होते हुए उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी.

● दक्षिण दिल्ली से कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसों को मान सिंह रोड होते हुए विज्ञान भवन पर समाप्त किया जाएगा.

● इसके अलावा ताजिये के पहुंचने पर उस जगह बसों के आने पर पाबंदी होगी और उसे अन्य मार्गों पर भेजा जाएगा.